• Fri. Jul 25th, 2025

एकता यंग स्टार क्लब के शेर नाच महोत्सव में झलकी छत्तीसगढ की सांस्कृतिक विरासत. प्रथम वर्ष का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न.पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष विनय मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

Byvinay mishra

Jul 6, 2025

कल्लूराम न्यूज. इन

बिलासपुर……एकता यंग क्लब द्वारा मोहर्रम पर्व के अवसर पर प्रथम वर्ष शेर नाच महोत्सव का आयोजन शनिवार को बड़े ही उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन रेलवे स्टेशन रोड, बड़ा गिरजा चौक के सामने दुर्गा पंडाल मैदान में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा शामिल हुए, जबकि अध्यक्षता दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के जिला प्रमुख कमलेश लवहातरे व यु मुरली राव ने की।

शेर नाच प्रतियोगिता में विभिन्न अखाड़ों के कलाकारों ने रंग-बिरंगे परिधानों में ढोल-नगाड़ों की थाप पर शेर के रूप में तरह – तरह के करतब प्रस्तुत किए। इस पारंपरिक आयोजन ने छत्तीसगढ़ की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया। खास बात यह रही कि आयोजन में हिन्दू-मुस्लिम समुदायों की सहभागिता ने गंगा-जमुनी तहज़ीब की सुंदर मिसाल पेश की।

आयोजन समिति के अध्यक्ष यू मुरली राव ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य भाईचारा, सांस्कृतिक एकता और परंपरागत कलाओं को बढ़ावा देना है। महोत्सव में शहर सहित आसपास की 20 से अधिक समितियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया । आयोजन समिति के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समितियों को नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

vinay mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed