• Fri. Jul 25th, 2025

पूर्ण रुप से सफल रहा कांग्रेस का ऐतिहासिक आर्थिक नाकेबंदी आंदोलन. बिलासपुर- रायपुर नेशनल हाईवे पर घंटों लगी रही वाहनों की कतार. छत्तीसगढ महतारी की अस्मिता बचाने की लड़ाई – महंत

Byvinay mishra

Jul 22, 2025

कल्लूराम न्यूज. इन…..
बिलासपुर…..
जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 22 जुलाई को लीलैंड शोरूम के सामने पेंड्रीडीह फ्लाई ओवर के पास आर्थिक नाका बन्दी आंदोलन के तहत चक्काजाम किया गया।
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत इस अवसर पर विशेष रुप से उपस्थित रहे ।
नाकाबंदी में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए, तखतपुर,बिल्हा,मस्तूरी, बेलतरा,कोटा और बिलासपुर विधानसभा से प्रदेश पदाधिकारी, शहर/ज़िला कार्यकारिणी,महिला कांग्रेस,सेवादल,युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और सभी प्रकोष्ठ,मोर्चा, विभाग, आई टी सेल,सोशल मीडिया, के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हुए , नाकाबंदी दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक किया गया ,कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार और अडानी को आड़े हाथ लिया , कांग्रेसजन हाथो में तख्ती लिए हुए थे ,आवागमन पूरी तरह बन्द था ,एक -दो बार एम्बुलेंस गुजरा जिसे कांग्रेसजनों ने कुर्सी को हटा कर जाने दिया ,
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, विधायक अटल श्रीवास्तव,विधायक दिलीप लहरिया, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, पूर्व विधायक शैलेष पांडेय,पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी साहू ,राजेन्द्र शुक्ला,प्रमोद नायक, जितेंद पांडेय,महेंद्र गंगोत्री,सुरेश सिंह,आदि ने सम्बोधित किया ,
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि यह लड़ाई कांग्रेस–भाजपा की नही है ,ये लड़ाई छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता की लड़ाई है ,जिसे भाजपा के केंद्र और राज्य सरकार उद्योगपति के हाथों बेचना चाह रहे है, छत्तीसगढ़ महतारी का गर्भ खनिज संपदा से परिपूर्ण है ,लिथियम,यूरेनियम, लोहा,टीन,बक्सीड,हीरा,जैसे कीमती धातुएं है। कोयला निकालने के लिए हँसदेव अरण्य, के बाद तमनार जंगल को उजाड़ा जा रहा है,विरोध करने पर ईडी और सीबीआई भेजा जा रहा है, जबरदस्ती केस में फंसाया जा रहा है।
महंत ने कहा कि देश मे कल दो बड़ी घटनाएं हुई है जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की कार्यशैली स्पष्ट होती है ,उपराष्ट्रपति का दबाव पूर्वक इस्तीफा लेना और ईडी के दुरुपयोग पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी करना ।
जिन बातों को हमारे नेता राहुल गांधी जी लगातार बोल रहे है ,कल की घटना उनके विचारों पर मुहर लगाती है कि नरेंद्र मोदी एक तानाशाह की तरह काम कर रहे है और अपने विरोधियों पर ईडी ,सीबीआई, भेज कर फंसाया जा रहा है, महंत ने कहा कांग्रेस अपने लक्ष्य से डिगती नही और छत्तीसगढ़ को बचाने के लिए कांग्रेस संघर्ष करती रहेगी।
प्रभारी ,कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि जब विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बने तो ऐसा लगा आदिवासी समाज का चहुमुंखी विकास होगा पर आज सबसे ज्यादा परेशान है आदिवासी समाज ,उनकी संस्कृति पर हमला हो रहा है आदिवासी समाज और जंगल एक दूसरे के पर्याय है,जंगल उजाड़कर आदिवासी समाज को बेघर करने की कोशिश हो रही है, आज भाजपा के मंत्री ,नेता कांग्रेस को बदनाम करने के लिए प्रेस वार्ता करके झूठे बयान दे रहे है ,जबकि किसी जमीन की अधिग्रहण केंद्र सरकार करती है ,जबकि भूपेश बघेल के कार्यकाल में एक भी पेड़ नही कटने दिया गया ,जैसे ही भाजपा जीती रात्रि से ही हँसदेव अरण्य की कटाई शुरू हो गई जबकि विष्णुदेव साय शपथ तक नही लिए थे ,अब तमनार का जंगल काटा जा रहा है ,जिसका विरोध भूपेश बघेल ने जाकर किया और विधानसभा में प्रश्न लगाया तो उनके पुत्र चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया ।
अटल श्रीवस्तब ने कहा ईडी स्वविवेक पर कार्यवाही करती तो 2014 से लेकर 2025 तक हजारों केस बनाये गए और केवल 63 लोग ही क्यो दोषी पाए गए ?
,बाकी कैसे बच गए ?
क्योकि ईडी वही कार्यवाही कर रही है जहां जहां केंद्र सरकार भेजती है ,अटल श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसा लगता है प्रधानमंत्री जी पर अडानी का नियंत्रण है और जैसा चाहता है वैसा ही चाल प्रधानमंत्री चलते है।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जल जंगल जमीन और आदिवासी समाज को बचाना है तो कांग्रेस को लम्बी लड़ाई लड़नी पड़ेगी ,विधायक देवेंन्द्र यादव,पूर्व मंत्री ,व विधायक कवासी लखमा और उसके भूपेश बघेल जी के पुत्र चैतन्य बघेल को जेल में डालना ,एक गहरी साजिश की ओर इंगित करता है,विजय पांडेय ने कहा कि अभिषेक सिंह का नाम पनामा पेपर में है फिर अभिषेक सिंह पर ईडी मौन क्यो है ? डॉ पुनीत गुप्ता पर मेडिकल घोटाला का आरोप है फिर ईडी कार्यवाही क्यो नही कर रही है? बिलासपुर का सीवरेज घोटाला जो 429 करोड़ का ईडी कार्यवाही क्यो नही कर रही है ,प्रियदर्शिनीय सहकारी बैंक घोटाला में भाजपा नेताओं के नाम आये फिर कार्यवाही क्यो नही ? विजय पांडेय ने कहा क्या ये सभी भ्रष्टाचार के दायरे में नही आते ? ईडी को इन केसों पर भी गौर करने की जरूरत है ,विजय पांडेय ने कहा कि रात को 9 .00 बजे उपराष्ट्रपति से दबाव पूर्वक इस्तीफा लेना तानाशाही है एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति को सुबह तक इंतिजार करने का समय नही दिया गया ,इससे ऐसा लगता है आने वाला समय भाजपा नेताओं के लिए अधिक कठिन होगा ?
मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि भाजपा प्रजातन्त्र को खत्म कर रही है, ईडी ,सीबीआई ,को अपना अमोघ अस्त्र बना ली है ,विपक्ष के नेताओ पर लगातार कार्यवाही करना, उनका चरित्र हनन करना भाजपा का चरित्र बन चुका है ,दिलीप लहरिया ने कहा इन ग्यारह वर्षो में क्या एक भी भाजपा के नेता ने भ्रष्टाचार नही किया? जबकि भाजपा के कोष में 10 हजार करोड़ है, पूरे देश में हाई फैसिलिटीज वाले कार्यालय बने हुए है ,इतना पैसा भाजपा को कहाँ से मिला ? किसने दिया ,किन सौदे के तहत मिला ,ये भी जांच के विषय है एक दिन इन्हें भी जवाब देना होगा।
नाकाबंदी में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, विधायक अटल श्रीवास्तव, विधायक दिलीप लहरिया,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, पूर्व विधायकगण श्रीमती रश्मि आशीष सिंह,सियाराम कौशिक,शैलेंष पांडेय,पूर्व महापौर रामशरण यादव, आशीष सिंह,राजेन्द्र शुक्ला, प्रमोद नायक,रविन्द्र सिंह,शेख नजीरुद्दीन, देवेंन्द्र सिंह, पंकज सिंह,महेंद्र गंगोत्री, आत्मजीत मक्कड़,नरेंद्र बोलर,आशीष गोयल ,भरत कश्यप,ऋषि पांडेय,समीर अहमद,नसीम खान, भुवनेश्वर यादव, सन्दीप यादव,लक्ष्मीनाथ साहू,जितेंद पांडेय, सतकली बावरे,शिल्पी तिवारी,सीमा घृतेश ,सन्तोषी रमा बघेल,गीतांजलि कौशिक,श्रीमती माया मिश्रा, झगरराम सूर्यवँशी,महेश दुबे स्वर्णा शुक्ला, प्रियंका यादव,नागेंद्र राय, बिहारी देवांगन, जावेद मेमन, आदित्य दीक्षित,यासीन खान,अनिल यादव, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, मोती ठारवानी,मुन्ना श्रीवास,शिवबालक कौशिक,नानक रेलवानी,सलूजा,जगदीश कौशिक,पवन साहू,संतोष दुबे,सुरेंद्र तिवारी,राज कुमार यादव,विनय पांडेय,मार्गेट बेंजमीन,अज़रा खान,प्रीति पाटनवार,विनय शुक्ल,हर मेन्द्र शुक्ल, गौरी रमजान,वसीम बख्स, भास्कर यादव,दिलीप पाटिल,सुनील सोनकर,मोहन श्रीवास, ओम कश्यप, शंकर कश्यप,शेख असलम, प्रशांत पांडेजी,शहज़ादी कुरैशी,राजू यादव,शेरू असलम,मोह अयूब,आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे ।
संचालन महेश दुबे और आभार जावेद मेमन ने किया।

vinay mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed