कल्लूराम न्यूज. इन….बिलासपुर..
प्रदेश में 10463 स्कूलों के विसंगति पूर्ण तरीके से युक्तियुक्तकरण किए जाने , चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम लागू करने और राज्य के कालेजों में सीटों की भारी कमी के चलते बच्चों को प्रवेश नहीं मिल पाने को लेकर आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट आर्गनाइजेशन ने आर पार की लड़ाई छेड़ने का ऐलान कर दिया है । एआईडीएस की बिलासपुर जिला इकाई के पदाधिकारियों ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी। जिला इकाई के अध्यक्ष द्रुपद साहू ने बताया की राज्य सरकार अपने मूल दायित्व से अलग होकर गलत तरीके से प्रदेश भर के हजारों स्कूलों को युक्तियुक्तकरण के नाम पर बंद करने का षडयंत्र कर रही है। वहीं नयी शिक्षा नीति के बहाने स्नातक पाठ्यक्रम को तीन से बढाकर चार साल का किया जा रहा है जिससे छात्रों का समय ओर आर्थिक नुकसान होगा इसी तरह बारहवीं कक्षा की पढ़ाई के बाद छात्र- छात्राओं को सीट की भारी कमी के चलते कालेजों में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है । राज्य सरकार की इस गलत नीतियों के चलते प्रदेश में छात्र – छात्राओं का भविष्य खतरे में आ गया है। आप इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट आर्गनाइजेशन सरकार की इन गलत नीतियों के विरोध में 10 जुलाई को जंगी विरोध प्रदर्शन करने जा रहा है । संगठन के बिलासपुर जिलाध्यक्ष द्रुपद साहू के मुताबिक 10 जुलाई को भव्य रैली निकालकर सरकार की विसंगति पूर्ण नीतियों का पुरजोर विरोध करते हुए धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान जिला इकाई सहित प्रदेश के विभिन्न जिले से आए सदस्य शामिल रहेंगे। पत्रवार्ता में एआईडीएस के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
