कल्लूराम न्यूज. इन
बिलासपुर…..राजधानी रायपुर में उप पंजीयक के पद पर पदस्थ आर आर राजभानू बुधवार 30 अप्रैल को अर्धवार्षिकी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गये। इस अवसर पर गृहनगर बिलासपुर पहुंचने पर श्री राजभानू का बाजे गाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए भव्य स्वागत किया गया। कलेक्टर कार्यालय के पूर्व अधीक्षक धनेश ताम्रकार के नेतृत्व में श्री राजभानु के सहकर्मियों और परिजनों ने फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया। सभी उपस्थित लोगों ने श्री राजभानु के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सुखद और स्वस्थ जीवन की शुभकामनायें दीं। इस मौके पर देवरीखुर्द मुख्य मार्ग से ढोल ताशे के साथ श्री राजभानू को निवास स्थान तक लाया गया। मीडिया से चर्चा करते हुए श्री राजभानू ने बताया की उन्होंने 42 वर्ष 2 माह तक बेदाग रहते हुए पूरे निष्ठापूर्वक शासकीय सेवा को अंजाम दिया। सेवा के दौरान उन्होंने एक सरकारी कर्मचारी की तरह नहीं बल्कि लोकसेवक के तौर पर अपने कर्तव्य को निभाया है। बिलासपुर कलेक्टर कार्यालय के पूर्व अधीक्षक धनेश ताम्रकार ने कहा की श्री राजभानू बिलासपुर में भी कई वर्षों तक पदस्थ रहे और उनका व्यवहार लोगों के प्रति मृदुभाषी और सरल रहा । इस अवसर पर श्री राजभानू के परिजन , सहकर्मी और आस पडोस के लोग बडी संख्या में उपस्थित रहे ।
