• Tue. Jul 22nd, 2025 7:59:23 PM

बाजे गाजे और आतिशबाजी के साथ किया गया सेवानिवृत्त उप पंजीयक का स्वागत. कहा – आगे चलकर समाज सेवा को देंगे प्राथमिकता

Byvinay mishra

May 2, 2025

कल्लूराम न्यूज. इन
बिलासपुर…..राजधानी रायपुर में उप पंजीयक के पद पर पदस्थ आर आर राजभानू बुधवार 30 अप्रैल को अर्धवार्षिकी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गये। इस अवसर पर गृहनगर बिलासपुर पहुंचने पर श्री राजभानू का बाजे गाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए भव्य स्वागत किया गया। कलेक्टर कार्यालय के पूर्व अधीक्षक धनेश ताम्रकार के नेतृत्व में श्री राजभानु के सहकर्मियों और परिजनों ने फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया। सभी उपस्थित लोगों ने श्री राजभानु के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सुखद और स्वस्थ जीवन की शुभकामनायें दीं। इस मौके पर देवरीखुर्द मुख्य मार्ग से ढोल ताशे के साथ श्री राजभानू को निवास स्थान तक लाया गया। मीडिया से चर्चा करते हुए श्री राजभानू ने बताया की उन्होंने 42 वर्ष 2 माह तक बेदाग रहते हुए पूरे निष्ठापूर्वक शासकीय सेवा को अंजाम दिया। सेवा के दौरान उन्होंने एक सरकारी कर्मचारी की तरह नहीं बल्कि लोकसेवक के तौर पर अपने कर्तव्य को निभाया है। बिलासपुर कलेक्टर कार्यालय के पूर्व अधीक्षक धनेश ताम्रकार ने कहा की श्री राजभानू बिलासपुर में भी कई वर्षों तक पदस्थ रहे और उनका व्यवहार लोगों के प्रति मृदुभाषी और सरल रहा । इस अवसर पर श्री राजभानू के परिजन , सहकर्मी और आस पडोस के लोग बडी संख्या में उपस्थित रहे ।

vinay mishra

Related Post

पूर्ण रुप से सफल रहा कांग्रेस का ऐतिहासिक आर्थिक नाकेबंदी आंदोलन. बिलासपुर- रायपुर नेशनल हाईवे पर घंटों लगी रही वाहनों की कतार. छत्तीसगढ महतारी की अस्मिता बचाने की लड़ाई – महंत
एकता यंग स्टार क्लब के शेर नाच महोत्सव में झलकी छत्तीसगढ की सांस्कृतिक विरासत. प्रथम वर्ष का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न.पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष विनय मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल
राज्य सरकार की गलत नीतियों के विरोध में एआईडीएस का जंगी प्रदर्शन 10 जुलाई को बिलासपुर में.छात्र- छात्राओं का भविष्य बचाने संगठन ने किया सड़क की लड़ाई का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed